इंटरनेट के उपयोग का सारा काम ब्राउज़र(browser) पर डिपेंड होता है इसलिए every इंटरनेट user के लिए ब्राउज़र के फीचर और स्पीड बहुत ही मायने रखते हैं| इंटरनेट वर्ल्ड में ब्राउज़र का बहुत ही ज्यादा use होता है लेकिन यह एक Chinese कंपनी का ब्राउज़र है| भारत और चीन के बीच सीमा सुरक्षा मुद्दों के बढ़ने के कारण कई चीनी मोबाइल ऐप्स(Apps) को भारत सरकार ने बंद कर दिए हैं, जिसमें Apus ब्राउज़र भी आता है| Apus Browser के बंद होने के बाद इसके कुछ alternative apps के बारे में हम बात करते हैं|
- Rocket Browser- रॉकेट ब्राउज़र यूजर्स के लिए एक सेफ और इजी मोड(safe and easy mode) प्रोवाइड करता है जिससे कि वे अपने सर्चिंग को इंटरनेट में इंजॉय कर सकते हैं| यह ब्राउज़र ऐड को बंद करने में भी हमारी हेल्प करता है, जिससे हम रॉकेट ब्राउज़र के द्वारा बिना रुके ही अपने read को कंटिन्यू कर सकते हैं| साथ- ही- साथ यह ब्राउज़र हमारे मोबाइल के बहुत ही कम डाटा को कंज्यूम करता है|
- Brave browser- Android users के लिए गूगल प्ले पर उपलब्ध brave ब्राउजर फास्टेस्ट ब्राउज़र में से एक है| यह यूजर्स के मोबाइल फोन के बहुत ही कम डाटा को कंज्यूम करता है और साथ ही साथ user ऐड को ब्लॉक करके, बिना रुके अपने ब्राउज़िंग को कंटिन्यू कर सकते हैं|
- Boat Browser- यह ब्राउज़र Apus ब्राउज़र का एक अच्छा अल्टरनेटिव है जिसे user अपने अनुसार सेटिंग कर के यूज कर सकते हैं| थीम सेटिंग, स्पीड डायल, एडवांस बुकमार्क मैनेजमेंट सिस्टम यह सारे फीचर्स वोट ब्राउज़र के हैं जो कि इस ब्राउज़र को और भी ज्यादा customizable बनाता है|
- Yolo Browser- योलो ब्राउज़र अपने यूजर्स को अल्ट्रा ब्राउजिंग स्पीड प्रदान करता है जिसे यूज कर users बेहतर तरीके से इंजॉय करते हैं| यह ब्राउज़र अपने यूजर्स के लिए और भी बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध कराता है, जैसे कि- एडवांस डाउनलोड मैनेजर, ad blocking सिस्टम, डाउनलोड प्रोटेक्शन सिस्टम, प्राइवेसी एंड डिवाइस प्रोटेक्शन, नाइट मॉड सर्चिंग |
- Multilaser Browser- मल्टीलेजर ब्राउज़र Apus browser का एक अच्छा अल्टरनेटिव है जो कि बहुत ही स्पीड काम करता है| यह अपने यूजर्स को एक प्राइवेट मोड उपलब्ध कराता है जिसके द्वारा यूजर्स खुद को सिक्योर फील करता है|
- Insta Browser- यह ब्राउज़र बहुत ही लाइटवेट है और user के डिवाइस का बहुत ही कम स्पेस को कैप्चर करता है| इस ब्राउज़र के फंक्शन बहुत ही सिंपल और इजी(simple and easy) है जिसके कारण new user इसे आसानी से समझ जाते हैं| यह अपने यूजर्स के लिए हाई स्पीड platform प्रोवाइड करता है और बहुत ही कम डाटा को यूज करता है|
- Google Chrome- यह Apus ब्राउज़र का बेस्ट अल्टरनेटिव(best alternative) ब्राउजर है जो कि बहुत ही पावरफुल सेफ और सिक्योर ब्राउजर है| यह गूगल का ब्राउज़र है| इसके द्वारा user कुछ भी डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन उसे पढ़ सकते हैं| यह सारे फीचर्स ब्राउज़र को बहुत ही पॉपुलर बनाता है|
- Next Browser- यह ब्राउज़र बहुत ही फ्रेंडली है, जिसके बहुत सारे एडवांस फीचर्स हैं लाइक नाइट मोड सर्च, नो इमेज सर्च, बुकमार्क,multiple plug-ins एंड प्राइवेट मोड| यह ब्राउज़र आपके डिवाइस को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है|
- Firefox Browser- यह ब्राउज़र मोज़िला फायरफॉक्स(Mozilla Firefox) के द्वारा develop किया गया है| यह अपने यूजर्स को fast speed ऑफर करता है और यह आपके डिवाइस को सभी तरह के ट्रैकिंग से प्रोटेक्ट करता है ताकि ब्राउजिंग एक्सपीरियंस पर आपका फुल कंट्रोल हो|
- Bingo Browser- बिंगो ब्राउज़र Apus ब्राउज़र का अच्छा अल्टरनेटिव है जो कि अपने यूजर्स को हाई स्पीड प्रोवाइड करता है और इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं जो यूजर्स को ब्राउज़िंग करने में हेल्प करते हैं|
- Fastest Mini Browser- फास्टेस्ट मिनी ब्राउजर बहुत ही फास्ट, सिंपल, स्मार्ट और लाइटवेट ब्राउज़र है जो कि अपने users को ऑफलाइन रीडिंग-mode भी प्रोवाइड करता है, जब यूजर्स के मोबाइल पर नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है|
- ONE Browser- इस ब्राउज़र में हम बहुत सारे विंडो एक बार में open कर सकते हैं और इसमें हम हर विंडो का स्नैपशॉट ले सकते हैं| इसमें दो स्विच हैं- basic view और desktop view के लिए| इस ब्राउज़र में कोई भी पेज बहुत जल्दी डाउनलोड हो जाता है और हम इसमें अपने फाइल्स को भी मैनेज करके रख सकते हैं|
- Yandex Browser- यांडेक्स ब्राउजर के फीचर्स और फंक्शन बहुत ही एडवांस है और यह अपने यूजर्स को हाई स्पीड ब्राउजिंग की फैसिलिटी उपलब्ध करता है| यह user को मल्टीपल एक्सटेंशन भी उपलब्ध करता है|
- VC Browser- भी सी ब्राउज़र एक फास्ट ब्राउज़र है जो कि अपने user को पूरे टाइम प्राइवेसी प्रोवाइड करता है| यह अपने user को selected sites visiting features भी उपलब्ध करता है|
- Opera Mini- ओपेरा मिनी, यह एक leading web ब्राउज़र है और desktop device के ओपेरा वेब ब्राउज़र के समान है| इसकी speed इतनी अच्छी है कि यह यूजर्स के 90% data को बचाता है और user को पूर्ण सुरक्षा और प्राइवेसी प्रदान करता है|
- Apple Safari- इस ब्राउज़र का introduce 2003 मेंकिया गया था, जिसे एप्पल के द्वारा develop किया गया| यह एक बहुत ही फास्ट ब्राउज़र है जो कि अपने user को कंप्लीट(complete) प्राइवेसी और सुरक्षा प्रदान करता है| इसके feature आपको save, शेयर और फाइंड करने में help करते हैं|