दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 29 जून 2020 को इंडिया और मोदी सरकार China के फिफ्टी नाइन एप्स (59 Mobile APPs) पर प्रतिबंध लगा दी है| अब यह सारे ऐप्स APPs इंडिया में नहीं चलेंगे जिस में फेमस Mobile APP टिक टॉक (TikTok) के अलावा जेंडर Xender, MI Video Call, हेलो Helo, Vigo, Likee, शेयर इट SHAREit और भी बहुत सारे APPs ऐप्स हैं | दोस्तों जब हम सारे Best Chinees App के बारे में बात करते हैं तो बहुत ज्यादा use होने वाले ऐप में शेयर इट SHAREit भी आता है| हम सभी को अपने कॉलेज और ऑफिस से एक्सपीरियंस है कि जब हम कॉलेज और ऑफिस में मीटिंग या presentation करते हैं तो शेयर इट हमेशा हमारी मदद की है| हम शेयर इट के द्वारा दो डिवाइसेज के बीच किसी भी फाइल को ट्रांसफर और शेयर करते हैं| दोस्तों यदि अब आप दुखी हैं कि इस चाइनीस ऐप APP पर बैन लगने के बाद आप अपने फाइल का कैसे ट्रांसफर कर सकेंगे तो अब दुखी होने की आवश्यकता नहीं है| दोस्तों, अब मैं आप लोगों के सामने शेयर इट के टेन अल्टरनेटिव एप्स(alternative app) को इंटरव्यूज करती हूं|
शेयर इट एप्लीकेशन के दस बेहतरीन विकल्प – Top 10 alternatives of SHAREit Mobile App in Hindi
- Flies Go- Files Goऐप गूगल (Google) के द्वारा डेवेलोप किया गया है | यह एक मोस्ट पॉपुलर ऐप(App) है जिसके द्वारा हम फाइल या फोल्डर शेयर करते हैं | यह एक ग्रेट इनीशिएशन है जो गूगल के द्वारा लिया गया है, जिसके द्वारा यूजर अपने वीडियोस, ऑडियो, डॉग(docs), पीडीएफ फाइल और भी विभिन्न तरह के फोल्डर को शेयर करते हैं| फाइल्स गो का एक यूनिक फीचर यह है कि इसमें एक क्लिक से ऑटोमेटेकली डुप्लीकेट फाइल, अनवांटेड फोल्डर और कैच क्लियर हो जाते हैं और आपका स्पेस ब्लैंक हो जाता है| फीचर्स ऑफ फाइल्स गो-
- Your कमांड
- इंक्रीज फोन परफारमेंस
- स्मार्ट रिकमेंडेशंस
- Easily मैनेज फाइल
- इंक्रिप्टेड फाइल शेयरिंग
- फाइंड फाइल्स फास्टर
- Efficient इफेक्टिव स्टोरेज मैनेजमेंट
- बैकअप फाइल्स टू द क्लाउड
- Send Anywhere- यह एक चाइनीज एप्लीकेशन नहीं है बल्कि या कोरिया में सियोल(seoul) रीजन का है| Headquarter Address- 5F, 28, 77- gil, Hyoryeong-ro, Seocho-gu Seoul, Republic of Korea इस App का साइज 23 MB का है और इसे 10,000,000 users ने डाउनलोड किया है| गूगल प्ले स्टोर के द्वारा इस App को 4.7 का आश्चर्जनक रेटिंग मिला हुआ है| इस App के द्वारा पासवर्ड यूज़ करके आप अपने फाइल को ट्रांसफर कर अपने फाइल को प्रोडक्ट कर सकते हैं| यहां तक की अपने फाइल को शेयर और ट्रांसफर करने के लिए इसमें साइन इन और रजिस्ट्रेशन की कोई भी रिक्वायरमेंट नहीं है| यह एक shareable लिंक बनाने के लिए एक यूज़फुल फीचर साबित हुआ है|
- Feem 4- यह एप्लीकेशन अफ्रीका के एक आवेदन पर विचार कर रहा है| यह व्यापक रूप से सभी समाधानों के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसमें माइंड ब्लोइंग फीचर्स है और यह यूज करने में भी इजी है| इसका साइज 13 MBका और करंट वर्जन4.2 है और इसे 100000 users इंस्टॉल कर चुके है| यह सभी प्रकार के डिवाइसेज में परफेक्टली वर्क करता है, लाइक- टेबलेट, एंड्राइड 6, पीसी, लैपटॉप आदि| इसमें यूजर्स के ऑनलाइन होने का रिक्वायरमेंट नहीं है बल्कि डिवाइसेज में वाईफाई एंड हॉटस्पॉट इनेबल होना चाहिए|
- Easy join- Easy join का डेवलपर Greece से बिलॉन्ग करता है और यह एप्लीकेशन ब्लूटूथ से भी फास्ट है| यह यूज करने में बहुत इजी है लेकिन यह फ्री ऑफ कॉस्ट अवेलेबल नहीं है| यह मार्केट में 1,100 प्राइस में अवेलेबल है| यह किसी भी चिनीस App के कंपैरिजन में ज्यादा सिक्योर है| यह आपके डाटा और लोकेशन को ट्रैक नहीं करता और आपका डाटा आपके डिवाइस में होता है| इसके कुछ फीचर्स है-
-
- फोन कॉल एंड एसएमएस
- शेयरिंग फाइल्स एंड फोल्डर्स
- रिप्लाई मैसेज फ्रॉम योर पीसी
- सेंड p2p मैसेज एंड लिंक
- Free ब्राउज़र plugins
- ग्रुप टेक्सटिंग
- Treble Shot- यह Turkey based प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो कि शेयर इट का अच्छा अल्टरनेटिव है| इसका मार्केट में big tycoons है| इस App की खास बात है कि आप इससे बहुत सारे फाइल और फोल्डर को सिंगल जिप फाइल में शेयर कर सकते हैं जो कि इसे दूसरे App से डिफरेंट करता है|
- JioSwitch- शेयर इट के अल्टरनेटिव लिस्ट में यह एप्लीकेशन इंडिया-वेस्ट एप्लीकेशन है जो कि पहला इंडिया बेस्ट एप्लीकेशन है और data ट्रांसफर करने में यूज किया जाता है| इसमें स्मार्टफोन में एक large रेंज का फाइल इजी से ट्रांसफर किया जा सकता है| इसमें फोटो और वीडियोस की कोई भी साइज लिमिट नहीं है| यह बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी डाटा शेयर करता है और फाइल ट्रांसफर के ड्यूरिंग हमारे डाटा को सेव करने में हमारी हेल्प करता है| यह App ब्लूटूथ से हंड्रेड टाइम्स क्विक काम करता है| इसमें फाइल्स ट्रांसफर एंड्राइड से स्मार्ट फोन में या पीसी में आसानी से किया जा सकता है|
- Share ALL- Share ALL एक ऑफलाइन फाइल ट्रांसफर transferring app है जो कि शेयर इट का एक अच्छा अल्टरनेटिव है और यह इंडिया का है| इसमें बिना केबल के पिक्चर्स, वीडियो, म्यूजिक, ऑफिस, पीडीएफ आदि ट्रांसफर किया जाता है| इसमें फाइल ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल डाटा का रिक्वायरमेंट नहीं है|
- Smart Share- यह मार्केट में अवेलेबल इंडियन एप्लीकेशंस में बेस्ट है| इसमें आईओएस(IOS) एंड्रॉयड(Android) दोनों तरह के फाइल को ट्रांसफर और शेयर किया जा सकता है| इसमें एक अच्छी चीज यह है कि यह फ्री ऑफ कॉस्ट है| स्मार्ट शेयर एक ग्रेट टूल की तरह पिक्चर, Docs, वीडियो,ऑडियो को शेयर करता है|
- SFT- इंडिया का एक और बेस्ट एप्लीकेशन एसएफटी है जिसे शेयर इट के अल्टरनेटिव के रूप में यूज किया जा सकता है| इसका full form- Flies Sent To TV है| इस App के द्वारा अपने फाइल्स को ब्लैकबेरी, एप्पल फोन में उसी तरह से ट्रांसफर किया जा सकता है जैसे कि विंडोज फोन में | Currently यह मार्केट में अवेलेबल नहीं है लेकिन जल्दी यह मार्केट में अवेलेबल होने वाला है| यह मार्केट में अच्छा स्थान बनाने के लिए खुद को रेडी कर रहा है|
- Nearby Sharing- कनाडा इस सॉफ्टवेयर का develope अपने country के लोगों के लिए किया है लेकिन हाय popularity के कारण यह वर्ल्ड में फैल रहा है अभी वर्ल्ड में इसके मिलियंस यूजर्स हैं| यह App Chrome OS, Linux, Windows, Mac का कंपैटिबल है|